भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का लंबे बीमारी के बाद निधन हो गया है। रैना के पिता लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने गाजियाबाद स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। रैना के पिता त्रिलोकचंद भारतीय सेना में कार्यरत रहे थे। आर्डिनेंस फैक्ट्री में रहते हुए उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी।
आपको बता दें कि उनका पैतृक गांव केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रैनावारी में है। वे साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में आकर बस गए थे।
हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। हरभजन ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी।’’ रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेले है।
Latest Cricket News