जिम्बाब्वे से खेलेगा इंग्लैंड का दिग्गज क्रिकेटर, भारत के खिलाफ रिकॉर्ड है बेहद खतरनाक
Zimbabwe Squad: जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी आगामी टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है।
Zimbabwe Squad: जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रेग एर्विन की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों वाली टीम इसी महीने होने वाली घरेलू सीरीज में अपना दम दिखाएगी और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। जिम्बाब्वे की टीम में इंग्लैंड के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस को भी जगह मिली है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि बैलेंस अब जिम्बाब्वे के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि 33 साल के स्टार बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने दो साल के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ करार किया है और इस दौरान वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिम्बाब्वे में जन्मे बैलेंस ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के लिए साल 2017 में खेला था। लेकिन योर्कशायर के साथ करार खत्म होने के बाद वह अब अपनी घरेलू टीम से खेलने के लिए जिम्बाब्वे लौट आए हैं। बैलेंस ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है और अपने देश से खेलने के लिए उत्सुकता दिखाई है।
टेस्ट में बैलेंस का जलवा
बैलेंस के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2013 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और फिर श्रीलंका के खिलाफ 2015 में अपना एकदिवसीय मुकाबला खेला। उन्होंने दो साल के अपने वनडे करियर में 16 मैच खेले और 21.21 की औसत और दो अर्धशतक की मदद से 297 रन बनाए। बैलेंस वनडे फॉर्मेट में उतने प्रभावी नहीं रहे लेकिन 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने इसके बाद 3 साल के अपने करियर के दौरान 23 मैचों में 37.45 की औसत से 1498 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले।
भारत के खिलाफ खतरनाक रिकॉर्ड
बैलेंस भारत के खिलाफ सबसे सफल रहे और 7 पारियों में 71.85 की औसत से 503 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए। बैलेंस ने अपना बेस्ट प्रदर्शन भी भारत के खिलाफ किया जब उन्होंने 2014 में साउथम्पटन में 156 रन की शतकीय पारी खेली।
आयरलैंड के साथ 12 जनवरी से सीरीज
बात करें जिम्बाब्वे और आयरलैंड सीरीज की तो दोनों टीमों के बीच 12 से 15 जनवरी तक तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 18 से 23 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
जिम्बाब्वे की टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सीन विलियम्स