T20 क्रिकेट में इस टीम ने रच दिया नया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ये नजारा
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली बनाम मणिपुर मैच में इतिहास रचने का काम हुआ। जो इससे पहले टी20 क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं हुआ था, वो काम आज हो गया।
वनडे क्रिकेट हो या फिर टी20 मुकाबला। अमूमन आपने देखा होगा कि एक टीम की ओर से 5 से 6 गेंदबाज ही गेंदबाजी करते हैं। हालांकि कभी कभार इससे ज्यादा भी गेंदबाज नजर आते हैं। कभी सात तो कभी आठ भी। लेकिन इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा कि एक टीम की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया हो। हां, अगर आप सोच रहे हैं कि विकेटकीपर, तो वो भी नहीं बचे। उन्होंने भी ग्लब्स किसी और को थमा कर गेंदबाजी की। इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में भी ऐसा नहीं हुआ था। ये अजूबे वाली बात किसी और देश मे नहीं, बल्कि भारत में हुई है, इसलिए ये और भी ज्यादा खास हो जाती है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ अजूबा
भारत में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है। जो खिलाड़ी इस वक्त भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं, वो इसमें नजर आ रहे हैं। अभी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी हुई है, जो खिलाड़ी उसमें बिके, वे तो दिख ही रहे हैं, लेकिन जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, वे भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। अब करते हैं इतिहास रचने की बात। आज इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और मणिपुर के बीच मुकाबला हुआ। मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी की और दिल्ली को गेंदबाजी के लिए आना पड़ा।
कप्तान आयुष बदोनी से भी गेंदबाजों से कराई बॉलिंग
दिल्ली की कप्तानी इस में आयुष बदोनी कर रहे हैं। जिन्हें इससे पहले आपने आईपीएल में खूब देखा होगा। वे कप्तान और विकेट कीपर हैं। इस मुकाबले में सभी ने गेंदबाजी की। अब जरा उन खिलाड़ियों के नाम भी जान लीजिए, जो इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में हैं और गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। भले ही एक ही ओवर क्यों ना डाला हो। प्रियांश आर्य, यश ढुल, आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, अनुज रावत, मयंक रावत, दिग्वेश राठी, हर्ष त्यागी, आर्यन राणा, अखिल चौधरी और आयुष सिंह। मैच में कीपिग की जिम्मेदारी आयुष बदोनी निभा रहे थे, लेकिन जब वे गेंदबाजी के लिए आए तो अनुज रावत ने ये काम संभाला। यानी ऐसा लगता है कि आयुष ये सोचकर ही आए थे कि इस मैच में कुछ अलग करना है, जो वे कर भी गए।
दिल्ली ने आसानी से जीत लिया मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो सभी 11 खिलाड़ियों के गेंदबाजी करने के बाद भी वे मणिपुर की टीम को आउट नहीं कर पाए। मणिपुर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। अब जरा ये भी जानिए कि 11 में से कितने गेंदबाजों को विकेट मिला है। आयुष सिंह को एक, हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी को दो विकेट मिले। आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने भी एक एक एक विकेट लिया। इसके बाद जब दिल्ली की बल्लेबाजी आई तो टीम ने 18.3 ओवर में केवल 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच अपने नाम लिया। यश ढुल ने 51 बॉल पर शानदार 59 रनों की पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए।
यह भी पढ़ें
पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, लिस्ट में ये चौंकाने वाले नाम भी शामिल
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री