A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार बना ये खास कीर्तिमान

ODI क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार बना ये खास कीर्तिमान

ODI Cricket: वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में वनडे क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड बन गया, जो अभी तक 52 साल के इतिहास में नहीं बना था। पहली बार किसी एक साल 200 वनडे मैच खेले गए।

South Africa vs Afghanistan- India TV Hindi Image Source : AP साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए 42वें मैच में वनडे क्रिकेट का एक खास कीर्तिमान बन गया। 10 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। वहीं वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक साल 200 या उससे अधिक मैच खेले गए हैं।

वर्ल्ड कप की वजह से वनडे मैच खेलने पर टीमों ने दिखाई दिलचस्पी

टी20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे सीरीज काफी कम ही टीमें खेलते हुए दिख रही थी। हालांकि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होने की वजह से इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई इसी वजह से पहली बार 200 वनडे मैचों का आंकड़ा भी छुआ गया। इससे पहले साल 2007 में वनडे फॉर्मेट के सबसे ज्यादा मैच खेले गए जिसमें उस साल कुल 191 मैच हुए थे। इसके अलावा साल 2022 में 161 वनडे मैच, साल 2006 में 160 वनडे जबकि साल 1999 में 154 वनडे मैच खेले गए थे।

इस साल अब तक श्रीलंका ने खेले सबसे ज्यादा मैच

साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमों की लिस्ट देखी जाए तो उसमें श्रीलंका की टीम अभी पहले नंबर पर हैं जिन्होंने कुल 31 वनडे मैच खेले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अभी भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से है। दोनों ही टीमों ने 29-29 वनडे मैच इस साल अब तक खेले हैं। जबकि साल अब तक सबसे कम वनडे मैच कनाडा और जर्सी की टीम ने खेले हैं। बता दें कि वनडे फॉर्मेट का पहला मुकाबला साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसके बाद से अब तक 52 साल के इतिहास में इस फॉर्मेट में कुल 4699 मैच खेले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ रिटायर हुआ उनका ये अहम खिलाड़ी

वर्ल्ड कप के बीच ICC ने लिया बड़ा फैसला, भारत के पड़ोसी देश को किया सस्पेंड

Latest Cricket News