A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट, धोनी और रोहित की बेटियों पर ट्वीट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने लिया ये सख्त फैसला

विराट, धोनी और रोहित की बेटियों पर ट्वीट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने लिया ये सख्त फैसला

क्रिकेटर्स की बेटियों पर खराब कमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्ती दिखाई है।

Virat Kohli Daughter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Virat Kohli Daughter

भारत में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। देश में क्रिकेट की दीवानगी के लिए ये क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। लेकिन जहां एक तरफ इन खिलाड़ियों की करोड़ों फैंस हैं वहीं इनसे नफरत करने वालों की भी कमी नहीं है। ट्रोल करने वाले कुछ लोग तो इतना गिर जाते हैं कि वो इन क्रिकेटर्स के परिवार के सदस्यों तक को नहीं बख्शते हैं। हालांकि अब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक ठोस कदम उठाया है।

पुलिस ने लिया सख्त फैसला           

विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बेटियों पर ऑनलाइन की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को ट्विटर के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

दर्ज हुए मामला

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर पर कहा, मेरे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी की बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणियों के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। बहुत जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में जांच अभी जारी है।

बड़े टूर्नामेंट के बाद अक्सर होता है ऐसा

क्रिकेटर्स के परिवार वालों के खिलाफ हेट कमेंट्स के मामले अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में देखने को मिलते हैं। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी की बेटी के खिलाफ लोगों ने गंदे कमेंट्स किए। वहीं 2022 और 2023 वर्ल्ड कप के बाद रोहित और कोहली के घरवाले निशाने पर रहे। हालांकि अब इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है।

Latest Cricket News