सेलेक्टर्स ने की इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, तगड़ी फॉर्म के बावजूद नहीं दिया कोई भाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टेस्ट स्क्वॉड पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस टीम को चुनने में सेलेक्टर्स से बड़ी गलती हो गई।
India Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। यहां तक कि टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव तक को टेस्ट टीम में चुन लिया गया। लेकिन घरेलू क्रिकेट में बवाल काट रहे सरफराज खान को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने इग्नोर कर दिया। अब इस फैसले से फैंस और दिग्गज सभी नाराज हैं।
सरफराज के साथ हुई नाइंसाफी
सरफराज के साथ जाहिर ही सेलेक्टर्स ने नाइंसाफी की है। एक खिलाड़ी लगातार 80 की औसत से फर्स्ट क्लास में रन बनाने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना पाता तो फिर सेलेक्शन का तरीका असल में गलत ही है। सरफराज को इग्नोर किए जाने पर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने गुस्सा जाहिर किया है। पूर्व भारतीय ओपनर और जाने माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि घरेलू लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्टों के लिए नहीं चुने जाने पर सरफराज खुद को ठगा सा महसूस कर रहे होंगे।
फैंस ने भी जाहिर किया गुस्सा
सेलेक्टर्स के इस फैसले से क्रिकेट फैंस भी काफी हैरान थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। लोग सेलेक्टर्स के इस फैसले पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। एक नजर फैंस के रिएक्शन्स पर:
लिस्ट ए में भी कमाल का करियर
बता दें कि सरफराज का लिस्ट में भी कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने लिस्ट ए में 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.08 की औसत से 469 रन बनाए। सरफराज ने इस दौरान 2 शतक भी ठोके। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में वो अबतक 5 मैचों में 2 शतक और 1 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। अब इतनी शानदार फॉर्म के बाद उन्हें इग्नोर किया जाए तो ये बेहद गलत ही है।