A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup 2023: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाएगा ये खिलाड़ी, बाबर आजम ने बनाया खास प्लान

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाएगा ये खिलाड़ी, बाबर आजम ने बनाया खास प्लान

ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक खास प्लान बनाया है।

Pakistan Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट पाना पाकिस्तान के लिए अब एक बड़ा टास्क है। पिछले दो वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल का टिकट नहीं हासिल कर सकी पाकिस्तान की टीम ने इस साल बड़े-बड़े दावे किए थे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर किसी को लग रहा था कि पाकिस्तान का सेमीफाइनल में तो जाना कम से कम तय है, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत। पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में जाने के लिए अपना आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड को इतने बड़े अंतर से हराना होगा कि उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाए और वे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लें।

पाकिस्तान के लिए मुश्किल टास्क

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला कम से कम 287 रनों से जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लेती है तब तो पाकिस्तान का काम यहीं खत्म हो जाएगा। दरअसल अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान का समीकरण इतना ज्यादा मुश्किल है जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। ऐसे में उनके लिए पहले बल्लेबाजी ही करना सही होगा।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

Image Source : Gettyपाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का समीकरण

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाएगा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में फखर जमां 20 से 30 ओवर तक बल्लेबाजी कर लेते हैं तो उनकी टीम एक बड़ा टारगेट हासिल कर सकती है। बाबर आजम की बातों से यह तो साफ है कि उनकी टीम फखर जमां की बल्लेबाजी पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। फखर जमां ने ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दिलाई थी। उस मैच में पाकिस्तान की टीम 401 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। हालांकि उन्होंने यह मैच बारिश के कारण DLS के नियमों के अनुसार जीता था, लेकिन उस मैच जमां ने 81 गेंदों पर 126 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम और फैंस यह उम्मीद कर रहे होंगे कि फखर जमां इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी करें।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी एक साथ दो पाकिस्तानी गेंदबाजों को चटाएंगे धूल, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मौका

श्रीलंका की हार का जिम्मेदार कौन? वीरेंद्र सहवाग ने बताया नाम, पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती

Latest Cricket News