टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया निराश, खत्म हो सकता है करियर
पाकिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हुआ। टूर्नामेंट में इस सीजन पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके बाद इस खिलाड़ी के करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उनकी टीम सुपर 8 राउंड में भी नहीं पहुंच सकी। ग्रुप ए में उन्होंने अमेरिका, भारत, कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला। जहां उन्हें सिर्फ कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत मिल सकी। इसके अलावा उन्हें अमेरिका जैसे छोटी टीम ने भी हरा दिया। इसी बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में निराशजनक प्रदर्शन किया। जिसके बाद इस खिलाड़ी के करियर पर काफी सवाल खड़े हो गए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फखर जमां हैं। फखर जमां का टी20 करियर भी अब खतरे में नजर आ रहा है।
वर्ल्ड कप में पूरी तरह से रहे फेल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फखर जमां से इस टी20 वर्ल्ड कप कुछ बड़े कमाल की उम्मीद थी, लेकिन इस सब के बीच उन्होंने अपनी टीम के लिए एक भी ऐसी पारी नहीं खेली जिसे देख उन्हें आगे के प्लान के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने चार मैचों में 33 रन बनाए। टीम में पावरहिटर की भूमिका होने के बाद भी उन्होंने एक भी तेज पारी नहीं खेली। फखर जमां ने अमेरिका के खिलाफ 11 रन, भारत के खिलाफ 13 रन, कनाडा के खिलाफ 4 रन और आयरलैंड के खिलाफ 5 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप खत्म करते ही जैसे ही पाकिस्तान की टीम अपने देश वापस लौटेगी, टीम में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इस बात की पुष्टि पीसीबी ने खुद की है। ऐसे में फखर जमां पर भी एक्शन लिया जा सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट के साथ पहली बार हुआ ऐसा
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ पहली बार ऐसा हुआ है जब उनकी टीम ग्रुप स्टेज के आगे नहीं जा सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह सबसे खराब टी20 वर्ल्ड कप में से एक रहा। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के दौरान सबसे पहले अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम ने 6 रनों से हराया। इसके बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह अपने किस्तम के दमपर सुपर 8 में पहुंच जाएंगे, लेकिन अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद हो गया और पाकिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में वहीं खत्म हो गया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक औपचारिक मैच खेला। इस मुकाबले से किसी भी टीम की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा।