Exclusive: आरपी सिंह ने विराट कोहली के आलोचकों को दिया करारा जवाब, बताया इस फॉर्मेट से करेंगे दमदार वापसी
कोहली पिछले दो सालों से भी अधिक समय से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। इस कारण उनकी बल्लेबाजी भी काफी धीमी हो गई है और उनकी आलोचना भी की जाने लगी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दो सालों से भी अधिक समय से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। इस कारण उनकी बल्लेबाजी भी काफी धीमी हो गई है और उनकी आलोचना भी की जाने लगी है। हालांकि इसके बावजूद टीम के इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का मानना है कि कोहली अपने लय में जरूर वापस आएंगे और टीम के लिए रन जुटाएंगे।
इंडिया टीवी को दिए एक खास इंटरव्यू में आरपी सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा, ''विराट एक खराब समय से गुजर रहे हैं। हमने कभी उन्हें ऐसे खेलते या आउट होते नहीं देखा है। फॉर्म खराब होने में समय लगता है और उससे निकलने में भी समय लगता है।''
इसके अलावा आरपी सिंह ने यह भी बताया कि विराट टेस्ट फॉर्मेट से अपने फॉर्म को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ''कोहली टेस्ट फॉर्मेट में अपनी लय को वापस पा सकते हैं। टी20 में फॉर्म को वापस पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल भरा काम होता है।''
वहीं आरपी सिंह ने विराट की धीमी बल्लेबाजी का समर्थन करते हुए कहा, ''कोई भी बल्लेबाज जब लंबे समय से फॉर्म वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहा होता है तो स्वाभाविक रूप से उसके खेल पर असर दिखता है और बल्लेबाजी भी धीमी हो जाती है। कोहली को अभी ऐसा ही करने की जरूरत।''
आपको बता दें कि विराट कोहली बेशक पिछले दो सालों में शतक नहीं लगा पाए हैं लेकिन वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने साल 2020 से लेकर अब तक तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) में कुल 57 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 89 पारियों में 2206 रन बनाए।
पिछले दो सालों के इन आंकड़ों को देखें तो यह भारत के किसी भी अन्य बल्लेबाज से बेहतर है। हालांकि इस दौरान उनका औसत सिर्फ 35.58 का रहा है जो यह साबित करता है कि वह अपने अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं। वहीं पिछले दो सालों में किसी भी फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रनों का रहा है। विराट कोहली के बाद इस मामले में भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा साल 2022 से लेकर अब तक तीन फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुल 43 मैचों में मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने 54 पारियों में भारतीय टीम के लिए 2015 रन बनाए हैं।
देखें पूरा इंटरव्यू-