आईपीएल 2022 में इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विकेट झटके। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड भी इन दौनों खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए और उन्हें भविष्य का क्रिकेटर बताया। हालांकि दिनेश लाड ने इन खिलाड़ियों को सलाह भी दी।
इंडिया टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इन्हें अभी घरेलू क्रिकेट में समय देना चाहिए। उन्होंनें पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप का हवाला देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर तुरंत राष्ट्रीय टीम में नहीं खिलाना चाहिए। बल्कि उन्हें इंडिया ए में खिलाकर और तराशना चाहिए।
कोच लाड ने कहा कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार टी-20 टीम में खिलाड़ियों का चयन सही है, लेकिन इसे टेस्ट में चयन का आधार बनाना गलत है। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के फॉर्म पर बात करते हुए उनसे वापसी की उम्मीद जताई।
देखें पूरा इंटरव्यू
Latest Cricket News