A
Hindi News खेल क्रिकेट 3 देश मिलकर करेंगे अनोखी T20 लीग का आयोजन, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, बॉलीवुड एक्टर से है खास कनेक्शन

3 देश मिलकर करेंगे अनोखी T20 लीग का आयोजन, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, बॉलीवुड एक्टर से है खास कनेक्शन

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड तीनों देशों से 2-2 फ्रेंचाइजी टीमें यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

European T20 Premier League- India TV Hindi Image Source : CRICKET IRELAND/INPHO PHOTOGRAPHY European T20 Premier League के को-फाउंडर अभिषेक बच्चन

क्रिकेट जगत में एक और T20 लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में 3 देशों की टीमें शिरकत करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इस लीग के प्रमोटर और को-फाउंडर हैं। दरअसल, यूरोप में 15 जुलाई से यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा हैं,जिसमें 3 देशों की 6 टीमें भाग लेंगी। ये लीग एक फ्रैंचाइजी-आधारित टूर्नामेंट होगा, जिसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे। पहली बार ये अनोखी लीग खेली जाएगी। यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग का पहला सीजन डबलिन और रॉटरडैम में आयोजित किया जाएगा, जिससे समर में रोमांचक T20 क्रिकेट होने की उम्मीद है।

3 देश मिलकर करेंगे आयोजन

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड तीनों देशों से 2-2 फ्रेंचाइजी टीमें इस लीग में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस लीग का मकसद स्थानीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी ETPL को हरी झंडी दिखा दी है। इस लीग का 15 जुलाई से आगाज होगा जबकि फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा। 

आम तौर पर T20 लीग का आयोजन एक ही क्रिकेट बोर्ड द्वारा होता है लेकिन यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग (ETPL) को क्रिकेट आयरलैंड, क्रिकेट स्कॉटलैंड और क्रिकेट नीदरलैंड मिलकर आयोजित करेंगे। ऐसे में यह लीग यूरोप में खेल को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व सहयोग और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ETPL अन्य सफल लीगों के फॉर्मेट पर खेली जाएगी, जिसमें फ्रैंचाइज टीमें और ड्राफ्ट सिस्टम होगा, लेकिन यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है जिसमें तीन देश शामिल होंगे।

अभिषेक बच्चन लीग को लेकर उत्साहित

डबलिन में लीग के प्रमोटर और को-फाउंडर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने 18 मार्च को कहा कि वह यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। यह लीग यूरोप में क्रिकेट के खेल को आगे ले जाने, लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने और फैंस के लिए विश्व स्तरीय मनोरंजन प्रदान करने का एक शानदार अवसर है। उनका मानना ​​है कि ETPL न केवल यूरोपीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी बल्कि परिवारों और फैंस को एक जीवंत सांस्कृतिक अनुभव भी देगी।

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, 21 मार्च से होगा सीरीज का आगाज

कोई नहीं बनाना चाहेगा आईपीएल में ये कीर्तिमान, रोहित शर्मा सबसे करीब

Latest Cricket News