A
Hindi News खेल क्रिकेट ENGW vs SAW Only Test Day 2 HIGHLIGHTS: इंग्लैंड के पास 44 रन की बढ़त, नताली सिवर 119* बनाकर नाबाद

ENGW vs SAW Only Test Day 2 HIGHLIGHTS: इंग्लैंड के पास 44 रन की बढ़त, नताली सिवर 119* बनाकर नाबाद

साउथ अफ्रीका महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर 27 जून से 25 जुलाई तक एकमात्र टेस्ट के बाद तीन-तीन मैचों की टी20 व वनडे सीरीज खेलेगी।

<p>ENGW vs SAW Only Test Day 2 Live Score</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER OFFICIAL CSA ENGW vs SAW Only Test Day 2 Live Score

ENGW vs SAW Only Test Day 2 HIGHLIGHTS

साउथ अफ्रीका महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर है और सीरीज का पहला और एकमात्र टेस्ट मैच टॉन्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम 284 रनों पर सिमट गई थी। मैरिजन कैप ने 150 रनों की पारी खेली उनके अलावा कोई भी बैटर खास कमाल नहीं दिखा सकीं। इंग्लैंड के लिए केट क्रॉस ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट खोकर 328 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से नताली सिवर 119 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स 107 रन बनाकर आउट हुईं।

 

Latest Cricket News