A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तर्ज पर लॉन्च होगी नई टेस्ट सीरीज, इन दो धाकड़ टीमों के बीच होगी भिड़ंत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तर्ज पर लॉन्च होगी नई टेस्ट सीरीज, इन दो धाकड़ टीमों के बीच होगी भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तर्ज पर एक और नई टेस्ट सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज के लिए नई ट्रॉफी का जल्द ही अनावरण किया जाएगा।

Graham Thorpe- India TV Hindi Image Source : GETTY ग्राहम थोर्प

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बड़ा ऐलान किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का नाम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प के नाम पर रखने का फैसला किया है। ग्राहम थोर्प का हाल ही में देहांत हो गया था। द टेलीग्राफ (यूके) के अनुसार, इस ट्रॉफी को न्यूजीलैंड में डिजाइन किया जा रहा है और इसका नाम दोनों देशों के दो बेहतरीन खिलाड़ी मार्टिन क्रो और ग्राहम थोर्प के नाम पर रखा जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा।

इंग्लैंड के लिए खेले 100 टेस्ट मैच

ग्राहम थोर्प ने 4 अगस्त को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और उनकी गिनती अपने वक्त के शानदार क्रिकेटरों में होती थी। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक निकले। उन्होंने 1993 की एशेज के दौरान नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2005 में चेस्टर-ले-स्ट्रीट में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। उन्होंने 21 अर्धशतक भी लगाए। उनका वनडे डेब्यू 19 मई, 1993 को मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच  2 जुलाई, 2002 को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के आखिर में टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में आगाज होगा। दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। 

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 28 नवंबर-2 दिसंबर 2024, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च 
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 6-10 दिसंबर 2024, बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
तीसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 14-18 दिसंबर 2024, सेडन पार्क, हैमिल्टन 

यह भी पढ़ें:

टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विंडीज के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज

11 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, 18 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, ऐसा करने वाला बने दुनिया के तीसरे बॉलर

Latest Cricket News