A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, इस स्टार खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, इस स्टार खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम का एक स्टार प्लेयर इंजरी के कारण लंबे समय के लिए भले ही बाहर हो गया है, लेकिन इस खिलाड़ी ने सफल सर्जरी करवा ली है।

Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY बेन स्टोक्स और जो रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आने वाली है। उनकी टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के ठीक बाद उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना हो जाएगी। इसी बीच उनकी टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का एक स्टार प्लेयर को हाल ही में इंजरी हुई थी। अब इस खिलाड़ी ने सफल सर्जरी करवा ली है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स हैं।  

सर्जरी के बाद कही ये बाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। वह अगले तीन महीनों तक रेस्ट पर रहेंगे। इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह रही कि उनकी टीम आने वाले तीन महीनों तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेलने जा रही है। सर्जरी खत्म होने के बाद स्टोक्स ने मजारिया अंदाज में खुद को बायोनिक मैन कहा है। बायोनिक मैन को हम मजबूत इंसान भी कह सकते हैं।

सोशल मीडिया की मदद से दी जानकारी

बेन स्टोक्स ने अपनी सर्जरी की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की है। बेन स्टोक्स ने एक तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर में वह कार की पीछे वाली सीट पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। जहां उनके बाएं पैर पर कास्ट लगा हुआ नजर आ रहा है। बेन स्टोक्स अगर चोटिल ना हुए होते तो वह SA20 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते नजर आते। बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लैंड के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला था, लेकिन अनुमाना लगाया जा रहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि उनकी इस इंजरी ने यह भी रास्ता बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह नहीं कोंस्टास ही थे गलत, खुद सैम ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड में बवाल के बीच ECB ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे ये काम

Latest Cricket News