जोश हेजलवुड के बयान पर आया इंग्लैंड के कोच का पलटवार, कहा - मुझे नहीं लगता...
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड की टीम ने ओमान के खिलाफ हुए मैच को 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करने के साथ सुपर 8 की रेस में अभी भी बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड का इंग्लैंड की टीम को लेकर दिए बयान पर अब उनके कोच मैथ्यू मॉट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंग्लैंड की टीम ने 13 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में ओमान की टीम को 8 विकेट से मात देते हुए खुद को सुपर 8 में पहुंचने की रेस में बनाए रखा हुआ है। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी है तो वहीं दूसरी टीम के रूप में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच रेस देखने को मिल रही है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया पर टिकी हुई है जिनको ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टीम की कोशिश इंग्लैंड को अगले दौर से बाहर करने की होगी जिसपर अब इंग्लिश टीम को कोच मैथ्यू मॉट ने पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुझे लगता है कि हेजलवुड मजाक कर रहे थे
जोश हेजलवुड के बयान पर इंग्लैंड टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं जो तो मुझे इस बयान के बारे में आज सुबह पता चला। ये सारी चीजें हमारे कंट्रोल से बाहर हैं और मैं जोश को अच्छी तरह से जानता हूं और उसकी ईमानदारी को भी। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ भी है। उसका मजाक करने का तरीका काफी अलग है और मुझे लगता है कि वह ऐसा ही कुछ कर रहे होंगे। बता दें कि हेजलवुड ने अपने बयान जो ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार था उसमें कहा कि इस टूर्नामेंट में आपको इंग्लैंड का सामना संभावित रूप से फिर करना पड़ सकता है और वह अपने दिन पर आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। टी20 में हमने उनके खिलाफ संघर्ष किया है और ऐसे में यदि हमें उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका मिल रहा है तो ये हमारे साथ दूसरी टीमों के लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है।
इंग्लैंड को नामीबिया से खेलना है अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जहां अब तक 5 टीमें सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं तो वहीं इंग्लैंड सहित कुछ टीमें अभी भी रेस में बनी हुई हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें एक में जीत, एक में हार और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद होने के चलते उनके तीन अंक हैं। वहीं स्कॉटलैंड टीम के 3 मैचों के बाद 5 अंक हो गए हैं। जिसके बाद इंग्लैंड को जहां अपने आखिरी मुकाबले में जो उन्हें 15 जून को नामीबिया की टीम के खिलाफ खेलना है उसमें जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं उन्हें 16 जून को ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की उम्मीद करनी होगी।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के जीतते ही 3 टीमें हुईं T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, ग्रुप-C से सुपर-8 की दोनों टीमें तय
टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस वजह से बन गया सबसे बड़े उलटफेरों में से एक, छूट गए पीछे पिछले सभी रिकॉर्ड