भारत से वॉर्म-अप मैच खेलने 38 घंटे में गुवाहाटी पहुंची इंग्लैंड की टीम, इस प्लेयर ने बयां किया दर्द
भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच आज गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। गुवाहाटी पहुंचने में इंग्लैंड की टीम को 38 घंटे लग गए। इसे लेकर जॉनी बेयरस्टो ने बड़ी बात कही है।
India vs England Warm-Up Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही सभी टीमों को वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। पाकिस्तान को अपने पहले वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच आज (30 सितंबर को) गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही गुवाहाटी पहुंच चुकी है। वहीं इंग्लैंड की टीम को गुवाहाटी तक पहुंचने के लिए फ्लाइट से 38 घंटे लग गए। इसको लेकर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने अपना रिएक्शन दिया है।
इंग्लैंड को पहुंचने में लगे इतने घंटे
इंग्लैंड के प्लेयर्स को गुवाहाटी में भारत के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए फ्लाइट से लंबा सफर तय करना पड़ा। इसको लेकर जॉनी बेयरस्टो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि 38 घंटे और गिनती जारी है। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें खिलाड़ियों को होने वाली परेशानी का भी सामना करना पड़ा है। प्लेयर्स लंबा सफर होने की वजह से थके हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में कप्तान जोस बटलर भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों टीमें हैं खिताब की दावेदार
इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब न्यूजीलैंड को हराकर जीता था। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी जीती थी। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं। इंग्लैंड के ज्यादातर प्लेयर्स आईपीएल में खेलते हैं। इनमें कप्तान जोस बटलर, मोईन अली, बेन स्टोक्स शामिल हैं। इसी वजह से वह भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
भारत की विश्व कप टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें:
ODI World Cup 2023 Warm Up Match: जानें कैसे देख सकेंगे भारत बनाम इंग्लैंड का Live मैच
ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने धोया