A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड ने एश्ले जाइल्स को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हटाया, इस वजह से लिया गया फैसला

इंग्लैंड ने एश्ले जाइल्स को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हटाया, इस वजह से लिया गया फैसला

एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स को पद से हटा दिया गया। पूर्व टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर उनकी जगह लेंगे।

एश्ले जाइल्स की फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एश्ले जाइल्स की फाइल फोटो

Highlights

  • इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स को पद से हटा दिया गया
  • पूर्व टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर उनकी जगह लेंगे
  • मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके: जाइल्स

एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स को पद से हटा दिया गया है। जाइल्स तीन साल से यह पद संभाल रहे थे। एशेज के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया।

पूर्व टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर उनकी जगह लेंगे। पद से हटाए जाने के बाद जाइल्स ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे। मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके। अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा ।’’ 

बता दें कि इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 4-0 से पराजय मिली थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘ इस बार एशेज श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा।’’ जाइल्स के कार्यकाल में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

इनपुट- भाषा

Latest Cricket News