इंग्लैंड के खिलाड़ी ने चोटिल होने के बाद की ये हरकत, ICC को लगाना पड़ा जुर्माना
इंग्लैंड के एक क्रिकेटर पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर डाली जिसके कारण आईसीसी को यह फैसला लेना पड़ा है।
इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों को इंग्लैंड की टीम ने जीता है और वह इस वक्त सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता। सीरीज के पहले मैच के दौरान इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को इंजरी हुई। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने एक ऐसी हरकत कर डाली कि आईसीसी को इस खिलाड़ी पर जुर्माना लगाना पड़ गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले हैं।
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। लगातार हो रही इंजरी के कारण वह काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए और उन्होंने इसके बाद गुस्से में कुर्सी फेंक दिया। कुर्सी को फेंकने के कारण आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में सीरीज के पहले मैच के दौरान टॉपले को गेंद फेंकने के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी।
क्या था पूरी मामला
रीस टॉपले ने इसके बाद गेंदबाजी करते रहने का प्रयास जारी रखा, लेकिन सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह काफी दिक्कत में नजर आए और आखिर में निराश होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके लिए यह इंजरी काफी मुश्किल खड़े कर सकती है। दरअसल वह अपने करियर में पहले ही इंजरी से काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। जब वह मैदान से बाहर जा रहे थे, उस दौरान उन्होंने गुस्से में कुर्सी उठाई और सीढ़ियों की रेलिंग पर पटक दी। जिसका अभी उन्हें नुकसान हुआ है। पिछले साल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टॉपले ने मैदान से बाहर निकलते समय कुर्सी को अपने रास्ते से हटा दिया था। तब तो वे बच गए थे, लेकिन इस बार ICC ने इस पर ध्यान दिया और उन पर जुर्माना लगाया। अभी उनकी इंजरी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: भारत के एक्शन से सिर पीट रहा पाकिस्तान, बार-बार ICC से लगा रहा बस एक ही गुहार