इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के लिये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने पहले कहा था कि पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का शत प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है।
इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किये थे, (पांच ओवर नहीं जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका। आईसीसी ने बयान में कहा, "लेकिन पेनल्टी ओवरों के लिये कोई सीमा तय नहीं है जो कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किये गये ओवरों की संख्या को दर्शाता है। इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है।"
बयान में कहा गया है, "खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है।"
एंडी फ्लावर बने IPL की लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच
इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है।
Inputs from PTI
Latest Cricket News