A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड की टीम ने 6 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया को हराते ही रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

इंग्लैंड की टीम ने 6 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया को हराते ही रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल की और मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

England Women Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY England Women Cricket Team

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच को जीतते ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट ने इतिहास रच दिया है और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने शानदार पारी खेली। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही। 

इंग्लैंड की टीम ने किया कमाल 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रनों का रनों का स्कोर खड़ा किया। यहां से ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान लग रही थी, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 49वें ओवर में ही टारगेट को चेस किया। इंग्लैंड महिला क्रिकेट का वनडे क्रिकेट में ये सफल रन चेस है। 

इंग्लैंड महिला टीम का ODI में सबसे सफल रन चेस: 

264 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
245 रन- न्यूजीलैंड के खिलाफ
243 रन- न्यूजीलैंड के खिलाफ 
242 रन- न्यूजीलैंड के खिलाफ 
239 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 

रुक गया विजय रथ 

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ हारा था, उसके बाद टीम ने लगातार 15 मुकाबले जीते थे, लेकिन अब उनका विजय रथ इंग्लैंड ने रोक दिया है। वहीं, अक्टूबर 2017 के बाद पहली बार इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत दर्ज की है।

इंग्लैंड ने जीता मैच  

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  इंग्लैंड को 264 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 86 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा  टैमी बाउमाउंट ने 47 रन, एलिस कैपसी ने 40 रन बनाए। इन खिलाड़ी की वजह से ही इंग्लैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही।    

Latest Cricket News