England Cricket: भारत के अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इंग्लिश काउंटी सत्र के शेष बचे सत्र में अब मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे। साल 2022 के बचे हुए सत्र में उमेश पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अभी तक 52 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 273 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर है और अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए शाहीन शाह अफरीदी स्वदेश लौट आए हैं। जिसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश यादव को टीम के साथ जोड़ा है। क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के इंटरनेशनल तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भी उमेश मौजूद रहेंगे
मिडलसेक्स ने बताया उमेश मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के साथ रॉयल लंदन कप (सीमित ओवर की घरेलू श्रृंखला) अभियान में भी टीम का हिस्सा होंगे। मिडलसेक्स पुरुष क्रिकेट के प्रमुख एलेक्स कोलमैन ने कहा, ‘‘वह (उमेश) काफी अनुभवी हैं और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई बार खुद को साबित किया है। वह टीम के चैंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में हमारी संभावनाओं के लिए एक बड़ा अंतर बना सकते हैं। वह हमारे गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन ‘रोल मॉडल’ भी होंगे।’’
गौरतलब है कि उमेश यादव से पहले मौजूदा सत्र में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी में जलवा बिखेरते नजर आए थे। इसके अलावा टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर तथा हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी काउंटी टीमों से जुड़े हैं। सुंदर और कुणाल ने क्रमशः लंकाशायर और वारविकशायर के साथ करार किए हैं। वहीं पुजारा ससेक्स के लिए खेलते हैं और इस सीजन उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था।
Latest Cricket News