A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी मात, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

ENG vs WI: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी मात, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

ENG vs WI Test: इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की है। इस मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 82 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY बेन स्टोक्स

ENG vs WI Test Series: इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 82 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने बिना कोई गंवाए हासिल किया जिसमें स्टोक्स जो इस पारी में ओपनिंग में उतरे उनके बल्ले से सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी देखने को मिली। इंग्लैंड ने इसी के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में भी कामयाबी हासिल की।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को सिर्फ 175 रनों पर समेटा

इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 376 के स्कोर पर सिमटी थी जिससे वह वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 94 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल करने में भी कामयाब रहे। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी को सिर्फ 175 रनों के स्कोर पर समेट दिया, जिसमें मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में गस एटिंकसन ने 2 जबकि क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और बेन स्टोक्स भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड के लिए गस एटिंकसन ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

इस 3 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी खोज तेज गेंदबाज गस एटिंकसन रहे जिसमें उन्होंने 3 मैचों में खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किए। एटिंकसन का इस दौरान गेंदबाजी औसत सिर्फ 16.22 का रहा था। वहीं इस 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 291 रन जो रूट के बल्ले से देखने को मिले, जिसमें इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ओली पोप का नाम है जो 4 पारियों में 239 रन बनाने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

 

'मुझे लगा था कुछ करेगी', मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारतीय शूटिंग कोच सुमा शिरूर ने दिया बड़ा बयान

Manu Bhaker: ओलंपिक मेडल जीतने के बाद खुशी से गदगद हुईं मनु भाकर, सामने आया रिएक्शन

Latest Cricket News