ENG v SL: इस खिलाड़ी ने शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड, 21वीं सदी में तीसरी बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन धमाकेदार शतक जड़ नया इतिहास रच दिया है। जेमी ने अपने चौथे टेस्ट में ही सैकड़ा जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह उन्होंने 94 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
ENG vs SL, 1st Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्ट में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें तीसरे दिन मेजबान इंग्लिश टीम के लिए 24 साल के जेमी स्मिथ ने नया कीर्तिमान रच दिया। जेमी ने 136 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। अपना शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी जड़ा। जेमी उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब इंग्लैंड ने 26 ओवर में 125 रन के भीतर अपने 4 बड़े बल्लेबाज के विकेट खो दिए थे। इसके बाद मैदान जेमी स्मिथ का आगमन हुआ और चौके से अपना खाता खोल अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।
जेमी ने तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड
जेमी ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद हैरी ब्रूक अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए क्रिस वोक्स भी सिर्फ 25 रनों का योगदान दे सके। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद जेमी ने अपने खाते में रनों की रफ्तार को बनाए रखा और गस एटकिन्सन के साथ मिलकर 77वें ओवर में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया। इस तरह जेमी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड लेस्ली एम्स के नाम था जिन्होंने साल 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 24 साल और 63 दिन की उम्र में टेस्ट सैकड़ा ठोका था। वहीं, अब जेमी स्मिथ ने महज 24 साल और 42 दिन की उम्र में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर (मैच की शुरुआत में उम्र)
- 24 वर्ष 40 दिन - जेमी स्मिथ
- 24 वर्ष 60 दिन - लेस्ली एम्स
- 247 साल 121 दिन - लेस्ली एम्स
- 24 वर्ष 330 दिन - एलन नॉट
- 24 वर्ष 333 दिन - ओली पोप
जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के ऐसे तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 21वीं सदी में मैनचेस्टर में टेस्ट शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले एलेक स्टुअर्ट ने साल 2000 और 2002 में और बेन फोक्स ने 2022 में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। अब इस क्लब में जेमी स्मिथ का नाम भी शुमार हो गया है। जेमी ने अपने चौथे टेस्ट में ही शतक जड़ने का कमाल कर दिया है।
इस सदी में मैनचेस्टर में टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर
- एलेक स्टीवर्ट (2000 और 2002)
- बेन फॉक्स (2022)
- जेमी स्मिथ (2024)
जेमी दिसंबर 2022 के बाद से शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें, मैनचेस्टर में उनके कार्यवाहक कप्तान ओली पोप 18 महीने पहले रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने के समय बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे थे।
टेस्ट क्रिकेट में जेमी स्मिथ का अब तक का प्रदर्शन (पारी)
- 111(148) बनाम श्रीलंका
- 95(109) बनाम वेस्टइंडीज
- 6(7) बनाम वेस्टइंडीज
- 36(54) बनाम वेस्टइंडीज
- 70(119) बनाम वेस्टइंडीज
इंग्लैंड के लिए नंबर 6 पर टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर
- लेस एम्स
- जॉनी बेयरस्टो
- जोस बटलर
- मैट प्रायर
- एलेक स्टीवर्ट
- जेमी स्मिथ