A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs SA 2nd Test Day 1 HIGHLIGHTS: साउथ अफ्रीका के 151 के जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 111/3, मेहमानों को 40 की लीड

ENG vs SA 2nd Test Day 1 HIGHLIGHTS: साउथ अफ्रीका के 151 के जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 111/3, मेहमानों को 40 की लीड

ENG vs SA 2nd Test Day 1 HIGHLIGHTS: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक मेहमानों के पास 40 रन की बढ़त।

England vs South Africa- India TV Hindi Image Source : GETTY England vs South Africa

ENG vs SA 2nd Test Day 1 HIGHLIGHTS: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स पर इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 111 रन बनाए और वह पहली पारी के आधार पर अभी भी 40 रन पीछे है। जो रूट एकबार फिर बल्ले से नाकाम रहे, सिर्फ 9 रन बनाकर कगिसो रबाडा के शिकार बन गए। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को 3-3 विकेट मिले और कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड को सीरीज के पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उसे साउथ अफ्रीका ने महज तीन दिनों के भीतर पारी और 12 रन से करारी शिकस्त दे दी थी। लंदन के लॉर्ड्स में हुए इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट कगिसो रबाडा ने लिए जबकि एनरिक नॉर्किया को तीन सफलता मिली थी। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड पर 161 रन की लीड ली। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 149 रन पर ऑल आउट हो गई। सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम वापसी की हर मुमकिन कोशिश करेगी क्योंकि एक और असफलता उसे ऐतिहासिक हार के रुबरु खड़ी कर देगी।

 

Latest Cricket News