ENG vs NZ Fantasy 11: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपने ग्रुप में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। पॉइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हरा है। तीन में उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दो मुकाबलों में उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया है। न्यूजीलैंड ने इन दोनों मुकाबलों को एकतरफा तरीके से जीता था।
दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड की टीम का यह वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है। जबकि उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं एक में उन्हें आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने हरा दिया था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में आइए देखते हैं दोनों टीमों की बेस्ट ड्रीम टीम पर।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच की फैंटसी इलेवन - बल्लेबाज: डेवॉन कॉनवे (कप्तान), जोस बटलर, डेविड मालन, ग्लेन फिलिप्स
- विकेटकीपर: जोस बटलर
- ऑलराउंडर: डेरिल मिशेल, जिमी नीशम
- गेंदबाज: मार्क वुड (उपकप्तान), आदिल राशिद, ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी
अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप डेवॉन कॉनवे को कप्तान और मार्क वुड को उपकप्तान बना सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।
Latest Cricket News