इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है। अब उसकी कोशिश है कि सीरीज में न्यूजीलैंड का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे, इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। तीसरे दिन के खात्मे पर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 168/5 है और वह इंग्लैंड पर 137 की लीड बना चुकी है।
Latest Cricket News