A
Hindi News खेल क्रिकेट NED vs ENG: आईपीएल के बाद बटलर का वनडे में धमाका, सबसे तेज सेंचुरी के मामले में अपने ही रिकॉर्ड से चूके

NED vs ENG: आईपीएल के बाद बटलर का वनडे में धमाका, सबसे तेज सेंचुरी के मामले में अपने ही रिकॉर्ड से चूके

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया, 47 गेंदों में पूरी की सेंचुरी।

jos buttler, ned vs eng, netherlands vs england- India TV Hindi Image Source : GETTY Jos Buttler 2nd fastest ODI century for england

Highlights

  • जोस बटलर ने 47 गेंदों में लगाया शतक
  • इंग्लैंड की तरफ से वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक
  • बटलर अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का खतरनाक फॉर्म जारी है। आईपीएल 2022 में चार शतकों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाल बटलर ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी तूफानी शतक लगा दिया है। 

32 साल के बटलर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में महज 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। बटलर इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

दरअसल सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बटलर के ही नाम है। उन्होंने दुबई में 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 46 गेंदों में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाया था। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड के लिए तीनों सबसे तेज शतक बटलर के नाम ही हैं। उन्होंने 46, 47 (आज का मैच) और 50 गेंदों में अपनी सेंचुरी लगाई है।

बटलर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वह 30वें ओवर में फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद क्रीज पर पहुंचे और इसके बाद आते ही ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने डाविड मलान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महज 89 गेंदों में 184 रनों की साझेदारी की। 

मैच में इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट, डाविड मलान और जोस बटलर तीनों ने ही शतक लगाए। 

Latest Cricket News