A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND : टीम इंडिया की हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने क्या कह दिया

ENG vs IND : टीम इंडिया की हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने क्या कह दिया

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि आपने तीन दिनों तक खेल में अपने सामने वाली टीम को पीछे रखा हो, लेकिन चौथे दिन अचानक विरोधी टीम आप पर हावी हो जाती है।

Jasprit Bumrah And team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah And team India

Highlights

  • अपनी कप्तानी में पहला ही मैच हार गए हैं जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह ने टीम के दो खिलाड़ियों की तारीफ भी की
  • जसप्रीत बुमराह ने मैच में कई नए कीर्तिमान अपने नाम भी किए

 

ENG vs IND Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने सात विकेट से शिकस्त दी है। रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। जब तक तीन दिन का मैच हुआ था, ऐसा लग रहा था​ कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन चौथे दिन ऐसा बदलाव हुआ कि भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई और इंग्लैंड ने अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया। जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तब इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी, इसके बाद पांचवें दिन पहले ही सेशन में टीम ने जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया। इस बीच मैच के बाद अपनी बात रखी। 

मैच के बाद दर्शनिक नजर आए कप्तान जसप्रीत बुमराह
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यही टेस्ट मैच की खूबसूरती है। ऐसा हो सकता है कि आपने तीन दिनों तक खेल में अपने सामने वाली टीम को पीछे रखा हो, लेकिन चौथे दिन अचानक विरोधी टीम आप पर हावी हो जाती है। जब आप हारते हैं तो कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसके बारे में आप बात कर सकते हैं। हार के कारणों के बारे में बात कर सकते हैं। बुमराह ने कहा कि अगर आप सोचें कि क्या होता यदि पहले मैच में बारिश ना हुई होती और हम वह टेस्ट जीत जाते, लेकिन खेल ऐसे आगे नहीं बढ़ता ना ही हम वैसा सोच सकते हैं। यह इस खेल का हिस्सा है। इस मैच में जिसने अच्छा खेल दिखाया जीत उसके पक्ष में गई। 

कप्तानी को लेकर भी बोले जसप्रीत बुमराह
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की। बुमराह बोले कि ऋषभ पंत और र​वींद्र जाडेजा ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। कोच राहुल द्रविड़ पर कमेंट करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह नेक हा कि राहुल द्रविड़ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने और हमारा समर्थन करने के लिए टीम में मौजूद हैं। हम अपनी गेंदबाजी की लाइन को थोड़ा और सीधा रख सकते थे। पिच पर मौजूद दोहरे उछाल का इस्तेमाल कर सकते थे। कप्तानी कौन करेगा इसका फैसला मैं नहीं ले सकता। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी और एक नई चुनौती है। 

Latest Cricket News