ENG vs IND Virat Kohli : भारत और इंग्लैंड के बीच वन डे सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत भी लिया है। भारत ने इंग्लैंड को पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस तरह से सीरीज में टीम इंडिया की बढ़त हो गई है, अभी दो मैच और बाकी हैं। अब सीरीज का अगला मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा, भारतीय टीम इसकी तैयारी में जुट गई है। इस बीच दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से एक बड़ा खिलाड़ी बाहर हो सकता है। खास बात ये है कि उस खिलाड़ी को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में तो रखा गया था, लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं मिला और बिना खेले ही उस खिलाड़ी पर बाहर होने का संकट मंडराने लगा है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की पहले मैच में घातक गेंदबाजी
वन डे सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि इंग्लैंड की टीम चारोखाने चित्त हो गई और एक भी बार टीम मैच में नहीं दिखी। भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की एक नहीं चली और पूरी टीम मिलकर 25.1 ओवर में केवल 110 रन ही बना सकी। इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए और तीन विकेट मोहम्मद शमी ने झटके। बचा हुआ एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया और इंग्लैंड की पूरी पारी समाप्त कर दी। इस तरह से टीम इंडिया के सामने जीत के लिए छोटा सा 111 रन का टारगेट था। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी यानी कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर इस टारगेट को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच दस विकेट से जीत लिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 58 गेंद पर 76 रन की पारी खेली और शिखर धवन ने 54 गेंद पर 31 रन बनाए। यानी भारतीय टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बल्लेबाजी ही नहीं आई।
विराट कोहली की हुई एंट्री तो श्रेयस अय्यर हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
पहले मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे, इसलिए मैच में श्रेयस अय्यर को खेलाया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा भी था कि विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर खेलेंगे, विराट कोहली की जगह यानी नंबर तीन पर। लेकिन रोहत शर्मा और शिखर धवन ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की नंबर तीन के बल्लेबाजी की बारी ही नहीं आई। अब सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हो सकती है, इसलिए अगर विराट कोहली की वापसी होती है तो संभव है कि श्रेयस अय्यर को दूसरे मैच में मौका न ही मिले। वैसे सूर्य कुमार यादव की जगह पर भी विराट कोहली खेल सकते हैं, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंड के ही खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी और वे जबरदस्त फार्म में हैं, इसलिए उन्हें बाहर करना मुश्किल नजर आता है। ऐसे में गाज श्रेयस अय्यर पर ही गिरेगी। हालांकि अभी साफ नहीं है कि विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर है, इसलिए अगर कोहली दूसरा मैच भी मिस करते हैं तो श्रेयस अय्यर फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अगर विराट कोहली खेलते तो श्रेयस अय्यर पर ही संकट नजर आता है, क्योंकि श्रेयस अय्यर इस वक्त अपने फार्म से भी जूझ रहे हैं और बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वन डे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, जिसका खुलासा कप्तान रोहित शर्मा टॉस के वक्त ही करेंगे।
Latest Cricket News