A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टेस्ट खेलेंगे स्टीव स्मिथ, इससे पहले 14 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टेस्ट खेलेंगे स्टीव स्मिथ, इससे पहले 14 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 59.56 की औसत से बल्लेबाजी की है।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में खेले गए दोनों मैचों को जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा योगदान रहा है। पिछले कुछ सालों में स्मिथ इस दौर के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ इतिहास रचेंगे।

ऐसा करने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे स्मिथ

स्टीव स्मिथ इस वक्त दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। स्मिथ अब अपने 100वें टेस्ट से सिर्फ एक मैच दूर हैं। स्मिथ ने यहां तक पहुंचते-पहुंचते एक आम खिलाड़ी से खास खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 14 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करे तो इस लिस्ट में 168 मैचों के साथ रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ पहले स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इन खिलाड़ियों ने खेले 100 से ज्यादा टेस्ट

  1. रिकी पोंटिंग
  2. स्टीव वॉ
  3. एलन बॉर्डर
  4. शेन वॉर्न
  5. मार्क वॉ
  6. ग्लेन मैकग्राथ
  7. नाथन लियोन
  8. इयान हीली
  9. माइकल क्लार्क
  10. डेविड बून
  11. डेविड वार्नर
  12. जस्टिन लैंगर
  13. मार्क टेलर
  14. मैथ्यू हेडन

स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में जलवा

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने 99 मैचों में 59.56 की औसत से 9113 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 32 शतक, 4 दोहर शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं। स्मिथ के औसत से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार की बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शतक लगाया था। इसके अलावा एशेज सीरीज में भी वह एक शतक लगा चुके हैं। स्मिथ इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद वह पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।

Latest Cricket News