A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs AUS: स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, बना दिया ये कीर्तिमान

ENG vs AUS: स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, बना दिया ये कीर्तिमान

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही स्मिथ के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है। स्मिथ के लिए ये बेहद खास पल रहा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

स्मिथ ने हासिल किया ये मुकाम

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे एशेज के दौरान स्मिथ ने जैसे ही अपने बल्ले से 31 रन बनाए उन्होंने 9000 रन के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने 99 मैचों की 174 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया। स्मिथ इस दौर के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 59.61 की औसत से अब तक बल्लेबाजी की है। उनके नाम 37 अर्धशतक और 31 शतक भी दर्ज है। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रनों का है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच की बात करे तो, इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक दो विकेट खोकर 190 रन बनाए हैं। इस वक्त स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि स्मिथ अपने इस खास दिन पर शतक लगाकर इसे और भी खास बना दें।

स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 9000 रन के आंकड़े को पार करते ही स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है। दरअसल स्मिथ 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 174 पारियों में 9000 रन पूरे किए। वहीं उनसे पहले कुमार संगाकारा ने 172 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 176 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। स्मिथ की यही खास बाते उन्होंने एक सफल टेस्ट बल्लेबाज बनाती है।

Latest Cricket News