A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया को WTC फाइनल हराने वालों पर भारी पड़े CSK के दो खिलाड़ी, इस बार मार ली बाजी

टीम इंडिया को WTC फाइनल हराने वालों पर भारी पड़े CSK के दो खिलाड़ी, इस बार मार ली बाजी

WTC फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में जूझती नजर आ रही है। सीएसके के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ी उन पर भारी पड़े हैं।

ENG vs AUS, Steve Smith, Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हराने में सबसे बड़ा योगदान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का सबसे बड़ा योगदान रहा। इन दोनों खिलाड़ियों के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने इस साल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर पर एशेज खेल रही है। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों पर सीएसके के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ी भारी पड़ गए और इन्हें रन बनाने से रोक दिया।

दोनों पर भारी पड़े CSK के दो खिलाड़ी

एतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 के स्कोर पर 8 विकेट खोकर अपनी पारी को डिक्लेयर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उन्हें WTC फाइनल के दो स्टार बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी। लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि हेड ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह अर्धशतक लगाते ही आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों को सीएसके की टीम के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों ने आउट किया। 

स्मिथ को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया, वहीं ट्रेविस हेड को मोईन अली ने आउट किया। स्मिथ ने इस मैच में 59 गेंदों पर 16 रन बनाए, वहीं हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन बनाए। हेड और स्मिथ का विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स और मोईन अली इस साल सीएसके की टीम का हिस्सा थे।

संन्यान लेने बाद की दमदार वापसी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से साल 2021 में संन्यास ले लिया था। लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले जैक लीच इंजरी के कारण क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर हो गए। जैक लीच टीम के इकलौते अच्छे स्पिनर गेंदबाज थे। ऐसे में उनकी इंजरी से टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मोईन अली से संन्यास वापस लेने को कहा ताकि वह इस सीरीज में हिस्सा ले सके। मोईन अली ने वापसी करते ही अपनी टीम को निराश नहीं किया और उन्होंने हेड का विकेट ले लिया। 

Latest Cricket News