A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs AFG: दिल्ली में क्या बल्लेबाज फिर लाएंगे चौके-छक्कों का तूफान? इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच से पहले देखें ये पिच रिपोर्ट

ENG vs AFG: दिल्ली में क्या बल्लेबाज फिर लाएंगे चौके-छक्कों का तूफान? इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच से पहले देखें ये पिच रिपोर्ट

England vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

ENG VS AFG- India TV Hindi Image Source : GETTY इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

ENG vs AFG Pitch Report: पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने वाला गत चैंपियन इंग्लैंड आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत दर्ज करके नेट रन-रेट में सुधार करने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उसे पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अफगानिस्तान को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों टीमों का आमना-सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या दिल्ली में बल्लेबाज फिर मचाएंगे धमाल? 

अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के दो मैच खेले गए हैं। इन मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और अभी तक कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इसी मैदान पर बना है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के आंकडे़ 

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 30 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है और 15 मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, एक मैच रद्द रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड- 

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन। 

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

Latest Cricket News