A
Hindi News खेल क्रिकेट Duleep Trophy FINAL, DAY 4 HIGHLIGHTS: जीत के करीब वेस्ट जोन, साउथ जोन ने 154 पर ही गंवाए 6 विकेट

Duleep Trophy FINAL, DAY 4 HIGHLIGHTS: जीत के करीब वेस्ट जोन, साउथ जोन ने 154 पर ही गंवाए 6 विकेट

Duleep Trophy FINAL, DAY 4 HIGHLIGHTS: वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीम के बीच खेला जा रहा है दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला।

Duleep Trophy- India TV Hindi Image Source : TWITTER Duleep Trophy

Highlights

  • वेस्ट और साउथ जोन के बीच दलीप ट्रॉफी फाइनल
  • बड़ी मुसीबत में साउथ जोन की टीम
  • 154 रन पर खो दिए 6 विकेट

Duleep Trophy FINAL, DAY 4 Highlights: वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीम के बीच दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन की टीम मजबूत स्थिति में है। वेस्ट जोन ने इस टेस्ट को जीतने के लिए साउथ जोन की टीम को 529 रनों का बड़ा टारगेट दिया। जवाब में साउथ जोन की टीम चौथा दिन खत्म होने तक 154 रन पर ही अपने 6 विकेट खो दिए हैं। ऐसे में आखिरी दिन साउथ जोन के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। वेस्ट जोन के लिए जयदेव उनादकट, अतीत शेठ और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट झटके।

 

Latest Cricket News