A
Hindi News खेल क्रिकेट Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान, ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगे कमान

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान, ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगे कमान

दलीप ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में शामिल चारों टीमों का स्क्वाड जारी कर दिया गया है जिसमें कई युवा सितारों को जगह दी गई है। टीम की कमान शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और श्रेयस अय्यर के हाथों में दी गई है।

team India- India TV Hindi Image Source : GETTY शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज

Duleep Trophy, 2024-25 Squad: दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए सभी 4 टीमों का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल, केएल राहुल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल उन भारतीय सितारों में शामिल हैं जो दलीप ट्रॉफी में शिरकत करेंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम किसी भी टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं हैं। ऐसी कई खबरें चल रही थी कि ये सीनियर खिलाड़ी भी इस घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन अब BCCI ने स्क्वाड के ऐलान के साथ ही साफ कर दिया है कि तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने तक ब्रेक पर रहेंगे। 

दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 5 सितंबर, 2024 से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शुरू होगा। ए टीम की कप्तानी शुभमन गिल जबकि बी टीम कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। वही, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर क्रमश: टीम सी और टीम डी की कमान संभालेंगे। जो भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाएंगे, उनकी जगह दलीप ट्रॉफी में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल कर लिया जाएगा। वहीं, दलीप ट्रॉफी में नीतीश कुमार रेड्डी की भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी।

टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चारों टीमें इस प्रकार हैं: -

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वाथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

Latest Cricket News