दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार यानी 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम की नजरें वनड सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक कुल 34 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इनमें से टीम को 10 मैच में को जीत मिली है, जबकि 22 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहा है।
आइये जानते हैं कि किसी खिलाड़ी को फैंटसी टीम में किन XI खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। किस खिलाड़ी को कप्तान और किसे उपकप्तान बनाकर आप ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं।
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: एडेन मार्करम, विराट कोहली, केएल राहुल(कप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर(उपकप्तान),
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और लुंगी नगिडी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार
दक्षिण अफ्रीका
एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कैइल वेरेन्ने, डेविड मिलर, आदिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज( बैकअप- नवदीप सैनी)।
दक्षिण अफ्रीकी टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान) केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वायने पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन।
Latest Cricket News