Dinesh Karthik : दिनेश कार्तिक इस साल के टीम इंडिया के सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम इंडिया में वे वापसी करने में कामयाब रहे। टीम इंडिया में वापसी के बाद भी दिनेश कार्तिक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या दिनेश कार्तिक इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं।
आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में हुई वापसी
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा की और अपनी टीम को कई मैच जिताए भी। इसी के बाद उनका सेलेक्शन दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए किया गया। इस सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली। टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी और उसके बाद टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप 2022 का आयोजन शुरू हो जाएगा। दिनेश कार्तिक खुद भी कई बार कह चुके हैं कि वे भारत के लिए एक और विश्व कप जीतना चाहते हैं, लेकिन क्या वे बीसीसीआई की फ्यूचर प्लानिंग वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। इसके बाद वे अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। इस साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा और इसके बाद अगले साल वन डे विश्व कप भी होना है। इसकी मेजबानी भारत के ही पास है।
वन डे टीम में अभी शामिल नहीं हुए गए हैं दिनेश कार्तिक
इस बीच दिनेश कार्तिक से पिछले दिनों एक सवाल किया गया कि क्या वे वन डे विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए खेलते रहना चाहते हैं। इस पर दिनेश कार्तिक ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि सॉरी उन्हें कुछ भी कहने की अनुमति नहीं है, जब तक कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए वहां नहीं पहुंच जाते। हालांकि सवाल ये भी है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारत की टी20 टीम में तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन वे वन डे टीम का हिस्सा अभी भी नहीं हैं। इस वक्त भारत की वन डे टीम में शामिल होने के लिए इतनी तगड़ी प्रतियोगिता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर होता है तो कोई दूसरा खिलाड़ी कुछ मैच खेलकर इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर देता है कि उसे भी बाहर करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के लिए ये आसान नहीं होने वाला, क्योंकि अब दिनेश कार्तिक की उम्र भी करीब 37 साल की हो गई है। हालांकि इसके लिए देखना होगा कि बीसीसीआई दिनेश कार्तिक के बारे में क्या कुछ सोच रहा है।
Latest Cricket News