A
Hindi News खेल क्रिकेट Dinesh Karthik Birthday: चैंपियंस ट्रॉफी-T20 वर्ल्ड कप दोनों के विनर, धोनी के बाद खेले सबसे ज्यादा IPL मैच

Dinesh Karthik Birthday: चैंपियंस ट्रॉफी-T20 वर्ल्ड कप दोनों के विनर, धोनी के बाद खेले सबसे ज्यादा IPL मैच

Dinesh Karthik: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

Indian Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Team

Dinesh Karthik Birthday: आईसीसी टूर्नामेंट जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स को ये चांस मिल पाता है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। आज 1 जून को वह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह 39 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। 

साल 2004 में भारतीय के लिए किया डेब्यू

दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून को 1985 में चेन्नई में हुआ था। वह क्रिकेट में एक बड़े सितारे बनकर उभरे। उन्होंने साल 2015 में स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की है। कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए साल 2004 में ही टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके। फिर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली और कार्तिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे। 

IPL के हर सीजन लिया हिस्सा

कार्तिक ने T20I में भारत के लिए साल 2006 में डेब्यू किया। फिर उन्होंने टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब भी जीता। आईपीएल के पहले सीजन उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल का एक भी सीजन मिस नहीं किया। वह किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, केकेआर और गुजरात लॉयंस का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ साल 2013 का खिताब भी जीता। 

धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स

वह आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी के बाद संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स हैं। धोनी ने आईपीएल में 264 मैच खेले हैं। वहीं दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा ने 257-257 आईपीएल मैच खेले हैं। कार्तिक ने आईपीएल के 257 मैचों में 4842 रन बनाए हैं, जिसमें 97 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। 

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन  और 620 T20I मैचों में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही टेस्ट शतक निकला है। 

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 हैट्रिक लेने वाली ये अकेली टीम, भारतीय टीम से होगा पहला मुकाबला

हुआ बड़ा एक्शन! इस खिलाड़ी पर लगा बैन, क्रिकेट सट्टेबाजी में 303 बार लगाया दांव

Latest Cricket News