Dhoni-Raina Reunion: चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के लिए साथ में खेल चुके महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की मुलाकात के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। अपने फैंस में थाला और चिन्ना थाला के नाम से मशहूर दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद एक बार फिर से एक-दूसरे के साथ नजर आए। इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में दोनों दिग्गज स्टेडियम पहुंचे और उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हुई।
सुरेश रैना ने गुरूवार को धोनी के साथ की मुस्कुराती हुई तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी, जो देखते-देखते वायरल हो गई थी। उसके बाद आज यानी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दोनों खिलाड़ियों की एक वीडियो शेयर की। इसमें धोनी और रैना दोनों ही खिलाड़ी एक ही गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं।
चेन्नई ने अपने दोनों खिलाड़ियों के इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, "भाईयों की रीयूनियन"।
बता दें कि रैना ने लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में पहले भारत और उसके बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। रैना दोनों जगह एक सफल क्रिकेटर साबित हुए। वह आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
चेन्नई की टीम आईपीएल में अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है और लीग के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। वहीं टी20 लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम भी है। सीएसके की सफलता में धोनी और रैना की जोड़ी का अहम योगदान रहा है। रैना लंबे समय तक धोनी के भरोसेमंद क्रिकेटर रहे हैं। रैना ने भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम को मजबूती दी और माही के भरोसे पर खरे उतरे।
दोनों की दोस्ती हमेशा से सूर्खियों में रही है। धोनी के संन्यास लेने के बाद उसी दिन रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती में दरार की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रैना को ना तो रिटेन किया और नाहीं उनके लिए बोली लगाई और इसके बाद रैना को किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ी। पहली बार ऐसा हुआ जब रैना आईपीएल में नहीं खेले।
Latest Cricket News