न्यूजीलैंड पाकिस्तान सीरीज के बीच टीम को झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड बीच खेली जा रही सीरीज का चौथा मुकाबला आज है। इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
New Zealand vs Pakistan 4th T20I : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पांच टी20 मैचों की सीरीज जारी है, इसके पहले तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, लेकिन अभी दो मुकाबले बाकी हैं। इस बीच आज चौथा मुकाबला होना है। लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम का स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गया है। कप्तान केन विलियमसन पहले ही बाहर हैं, ऐसे में टीम की कमान टिम साउदी के हाथ में है।
डेवोन कॉनवे चौथे टेस्ट से बाहर
न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लेकर खबर आ रही है कि वे कोविड पॉजिटिव आ गए हैं। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला चौथा मैच वे नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हैं। इससे टीम के दो खिलाड़ी बीच सीरीज में बाहर हो गए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात ये है कि टीम पहले ही सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और उसके हौसले बुलंद हैं। ऐसे में चौथा मैच देखना होगा कि कौन सी टीम जीतने में कामयाब होती है।
डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन नहीं रहा बहुत ज्यादा प्रभावशाली
डेवोन कॉनवे की बात करें तो अब तक खेले गए तीन मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है। सीरीज के पहले मैच में वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 20 रन की एक छोटी पारी आई थी। तीसरे मैच में वे सात रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन सभी जानते हैं कि डेवोन कॉनवे को बहुत ज्यादा दिनों तक शांत नहीं रखा जा सकता। उनका बल्ला कभी भी विस्फोट कर सकता है। ऐसे में जहां पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ राहत की बात है, वहीं न्यूजीलैंड के लिए थोड़ी सी दिक्कत बढ़ गई है।
पाकिस्तान के लिए आज वापसी करने का मौका
सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश होगी कि पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया जाए। वहीं पाकिस्तान इस मैच को बचाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान की टी20 टीम की कमान जब से शाहीन शाह अफरीदी ने संभाली है, टीम को पहली जीत की तलाश है। जहां एक ओर बाबर आजम ने तीनों मैचों में बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं, वहीं बाकी बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आज टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
WTC 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज की हार से इंग्लैंड को हुआ फायदा, भारत इस स्थान पर बरकरार