BGT: इस भारतीय खिलाड़ी के लिए टीम मैनेजमेंट का बड़ा फैसला, चोटिल प्लेयर्स के बाद बनाया ऐसा मन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए एक भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में ही रोकने का फैसला लिया है। ऐसा चोटिल खिलाड़ियों को देखते हुए किया गया है।
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारत के प्लेयर्स ने इंट्रा स्क्वाड का मैच खेला, जिसमें कई धुरंधर भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए। इससे टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ गई। शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, जिसकी वजह से वह BGT के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंट्रा स्क्वाड मैच खेलते हुए केएल राहुल के कोहनी में चोट लग गई थी। दूसरी तरफ से रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में रुके हुए थे। उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है। अब उनके जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है, लेकिन इसकी अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे देवदत्त पडिक्कल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। भारत-ए की तरफ से खेलने वाले प्लेयर्स अगले 24 घंटे में घर लौटने के लिए तैयार हैं। लेकिन स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर भारत-ए की तरफ से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोकने का फैसला लिया है। वह सीनियर टीम के बैकअप के रूप में होंगे। अगर अब कोई और प्लेयर चोटिल होता है, तो उनकी सीनियर टीम में एंट्री भी हो सकती है।
भारत के लिए खेला सिर्फ एक टेस्ट मैच
क्रिकबज के मुताबिक देवदत्त पडिक्कल का अनुभव और ऑस्ट्रेलिया परिस्थितियों से परिचित होना उन्हें बैकअप का बेहतरीन विकल्प बनाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 26, 1, 36 और 88 रनों की पारियां खेली। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में टेस्ट मैच में 65 रन बनाए थे। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन
24 साल के देवदत्त पडिक्कल को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भले ही इतना मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 2677 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। वहीं 30 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 1875 रन दर्ज हैं, जिसमें 8 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में वह आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर ने किस अंपायर पर साधा निशाना? फैंस से पूछा खास सवाल
IPL के अगले 2 सीजन नहीं खेल पाएगा ये घातक तेज गेंदबाज, बोर्ड का फैसला बन गया खिलाड़ी के लिए मुसीबत