टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बड़ा दावेदार बना ये खिलाड़ी, जमकर आग उगल रहा बल्ला
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में एक युवा बल्लेबाज ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने लगातार 5 मैचों में 50+ रन बनाए हैं।
Vijay Hazare Trophy 2023-24: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 200 से भी ज्यादा के औसत से रन बना रहा है और अभी तक खेले सभी मैचों में 50+ रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम में भी शामिल किया गया है।
आग उगल रहा इस खिलाड़ी का बल्ला
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का धमाकेदार फॉर्म जारी है। देवदत्त पडिक्कल ने इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने 103 गेंदों पर 114 रन बनाए। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 9 चौके और 6 छक्के जड़े।
लगातार 5 मैचों में 50+ स्कोर
देवदत्त पडिक्कल के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक काफी अच्छा रहा है। वह लगातार 5 मैचों में 50+ रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का ये 8वां शतक है। खास बात ये है कि उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट की 29 पारियों में से 19 पारियों में 50+ रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक से साथ 11 अर्धशतक शामिल हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में देवदत्त पडिक्कल:
पहला मैच- 71*(35)
दूसरा मैच- 117(122)
तीसरा मैच- 70(69)
चौथा मैच- 93*(57)
पांचवां मैच- 114(103)
इस टीम के लिए खेलेंगे आईपीएल 2024
आईपीएल के आगामी सीजन में देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है। वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान राजस्थान की टीम के साथ जुड़े हैं। बता दें देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पडिक्कल ने आईपीएल में कुल 92 मैचों में 33.34 की औसत से 2768 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला, लगातार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी को टीम से किया बाहर!
IPL 2024 के शेड्यूल पर सस्पेंस, इस तारीख को होगा ऑक्शन