A
Hindi News खेल क्रिकेट दीपक चाहर टीम इंडिया से बाहर, लेकिन CSK के लिए राहत की बात, जानिए कैसे

दीपक चाहर टीम इंडिया से बाहर, लेकिन CSK के लिए राहत की बात, जानिए कैसे

दीपक चाहर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, ​जिसके बाद वे उस मैच में अपना ओवर बीच में ही छोड़कर वापस चले गए थे। 

Deepak Chahar- India TV Hindi Image Source : PTI Deepak Chahar

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक चाहर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, ​जिसके बाद वे उस मैच में अपना ओवर बीच में ही छोड़कर वापस चले गए थे। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि दीपक चाहर सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से भी साफ कर दिया गया है। 

बीसीसीआई ने की दीपक चाहर के बाहर होने की ​पुष्टि
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि दीपक चाहर टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि टीम ने दीपक चाहर का विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं। यह देखना होगा कि दीपक चाहर आईपीएल 2022 के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं। आईपीएल 2022 के शेड्यूल का तो ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में ये शुरू हो सकता है। 

आईपीएल के शुरुआती मैचों के बाद कर सकते हैं वापसी 
दीपक चाहर इसे पहले आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, लेकिन जब मेगा ऑक्शन हुआ तो उन्हें 14 करोड़ की मोटी रकम में टीम में वापस लाया गया। इस बीच पता ये भी चला है कि दीपक चाहर हो सकता है कि आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों को न खेल पाएं, लेकिन चुंकि आईपीएल दो महीने तक चलेगा और इस बार इसमें दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसलिए ये ओर भी लंंबा चल सकता है, इसलिए कुछ समय बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि दीपक चाहर की चोट से सीएसके की पेशानी पर बल हैं, लेकिन टीम उम्मीद कर रही है कि वे जल्द ठीक होकर वापसी करें। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News