Deepak Chahar IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने दीपक चाहर को दूसरे मुकाबले में जग नहीं मिली। कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान उनके बाहर होने की जानकारी दी और शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। लेकिन राहुल ने उनको बाहर करने का कारण नहीं बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह भी सामने आया कि उन्हें आराम दिया गया। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल की जमकर क्लास भी लगाई गई।
दीपक चाहर ने पहले वनडे में अपने कोटा के 7 ओवर में 3 विकेट ले लिए थे और वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उन्होंने करीब 6 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। दूसरे वनडे मैच में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश दिखे। कइयों ने तो इसे लेकर कप्तान केएल राहुल की क्लास भी लगा दी। अगर वर्कलोड मैनेजमेंट की भी बात करें तो दीपक ने 6 महीने के बाद इंटरनेशनल मैच खेला था। तो एक मैच खेलने के बाद उन्हें रेस्ट देने की बात स्पष्ट नहीं लगी।
ज्यादातर यूजर्स ने यही सवाल किया कि, आखिर क्यों पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले दीपक चाहर को जगह नहीं मिली। वहीं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में क्यों लिया गया। लोगों ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए। टीम मैनेजमेंट, बोर्ड या खुद कप्तान की तरफ से भी इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया कि आखिर दीपक क्यों इस मैच में टीम में नहीं शामिल किए गए।
पूर्व क्रिकेटर ने भी उठाए सवाल
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने भी इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि, 'यह बिलकुल भी समझ से परे है। अगर यह सपोर्ट स्टाफ द्वारा कहा गया है कि वर्कलोड मैनेज करने और उन्हें फ्रेश रखने के लिए यह फैसला लिया गया है तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी बॉीड पर बहुत ज्यादा प्रेशर ना पड़े। एक तेज गेंदबाज के लिए इंजरी से वापसी करना और लगातार मुकाबले खेलना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन शार्दुल ठाकुर को नहीं उनकी जगह आवेश खान को मौका मिलना चाहिए था। आवेश एशिया कप स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं तो उनके लिए मैच खेलना जरूरी है।'
Latest Cricket News