A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने जीतने के लिए चली ये तगड़ी चाल, अचानक इस घातक खिलाड़ी की करवाई एंट्री

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने जीतने के लिए चली ये तगड़ी चाल, अचानक इस घातक खिलाड़ी की करवाई एंट्री

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है। ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है।

Delhi Capitals- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Delhi Capitals

DC vs SRH: IPL 2023 के 40वें मैच में इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसी वजह से इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने अमन खान की जगह एक स्टार प्लेयर की एंट्री करवाई है।

इस प्लेयर को दिया मौका

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अमन खान की जगह प्लेइंग इलेवन में प्रियम गर्ग को मौका दिया है। प्रियम को दिल्ली की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी की हुई है। वह मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

पहले खेल चुके हैं आईपीएल

प्रियम गर्ग पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से क्रिकेट खेला था। तब हैदराबाद ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए थे। उन्होंने आईपीएल के 17 मुकाबले में 15.29 के औसत से 251 रन बनाए थे। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 115.14 का रहा था।

ये खिलाड़ी भी कर रहा डेब्यू

अकील हुसैन आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें मौका दिया है। वेस्टइंडीज के इस बॉलर को हैदराबाद की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं। उन्होंने विंडीज की तरफ से 31 वनडे मैचों में 49 विकेट और 34 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

 

Latest Cricket News