A
Hindi News खेल क्रिकेट DC vs RR Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को जरूर दें अपनी टीम में मौका, बदल सकते हैं आपकी किस्मत

DC vs RR Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को जरूर दें अपनी टीम में मौका, बदल सकते हैं आपकी किस्मत

DC vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली बार मैच खेला जाएगा।

DC vs RR Dream 11 Prediction- India TV Hindi Image Source : AP DC vs RR Dream 11 Prediction

DC vs RR Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 के 56वें ​​मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे की टक्कर की उम्मीद है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच यह पहली मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपटल्स दोनों के लिए यह मैच काफी अहम है। इस मैच को अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। दिल्ली के लिए यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें यह मैच अपने नाम करना होगा। ऐसे में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। 

दोनों टीमों के लिए अहम है मैच

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच यह मैच 7 मई को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे स्थान पर मौजूद है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान पर है। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने दस मैच खेले हैं, जिनमें से आठ में जीत हासिल हुई है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को भी अपने आखिरी गेम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 में से 13 मैच जीते हैं, वहीं राजस्थान ने इस दौरान 15 गेम जीते हैं। दोनों टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं।

दिल्ली बनाम राजस्थान की ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जोस बटलर
बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर मैकगर्क, यशस्वी जायसवाल (कप्तान)
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (उपकप्तान), रियान पराग
गेंदबाज: कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, सुमित कुमार

यह भी पढ़ें

Rohit Sharma: ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा वानखेड़े का मैदान, IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे रोहित शर्मा

KKR से हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बताया LSG कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री

Latest Cricket News