A
Hindi News खेल क्रिकेट WPL 2024 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

WPL 2024 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन बनी है। उसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से हराया।

WPL 2024 final- India TV Hindi Image Source : RCBTWEETS X WPL 2024 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

WPL 2024 Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का चैंपियन मिल गया है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराया। दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फिर बल्लेबाजों ने ट्रॉफी तक पहुंचाया। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम बनी चैंपियन 

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में भी कामयाब रहीं। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टीक सका। दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद आरसीबी ने इस टारगेट को चेज करके खिताब अपने नाम किया। 

श्रेयंका पाटिल-सोफी मोलिनू ने लगाई विकेटों की झड़ी

21 साल की श्रेयंका पाटिल ने इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट अपने खाते में डाले। श्रेयंका पाटिल के अलावा सोफी मोलिनू ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये थी कि सोफी मोलिनू ने ये तीनों विकेट एक ही ओवर में चटकाए। 

RCB ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया टारगेट 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 114 रनों के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 31 रन बनाए। वहीं, सोफी डिवाइन ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद एलिस पेरी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। एलिस पेरी ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को ये फाइनल मैच जीतने के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग का इतिहास बदलने की जरूरत थी और उसने ऐसा ही किया। दरअसल, वुमेंस प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के बीच इससे पहले 4 मैच खेले गए थे। इन सभी मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बाजी मारी थी। ऐसे में इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी था। लेकिन आरसीबी ने इस मैच में जीतकर सभी आंकड़े बदल कर रख दिए। 

ये भी पढ़ें

RCB vs DC: 21 साल की श्रेयंका पाटिल ने रचा इतिहास, WPL के फाइनल में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी

पाकिस्तान क्रिकेट को दोहरा झटका, वॉटसन के बाद इस दिग्गज ने भी किया कोच बनने से इनकार

Latest Cricket News