DC vs RCB: दिल्ली ने आरसीबी को बुरी तरह पीटा, 17वें ओवर में ही खत्म कर दिया मैच
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी की टीम को बुरी तरह हरा दिया।
DC vs RCB: आईपीएल 2023 के 50वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर्स में टारगेट को चेज कर लिया।
DC vs RCB मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
दिल्ली के बल्लेबाजों का कमाल
दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर पहले ही मैच जीत लिया। पारी की शुरुआत करने आए डेविड वॉर्नर ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं फिल सॉल्ट ने 87 रनों की कमाल की पारी खेली। वहीं 26 रन मिचेल मार्श ने बनाए। अंत में राली रूसो ने 35 और अक्षर पटेल ने 8 रनों पर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
आरसीबी ने बनाए 181 रन
आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस 45 और विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं 11 रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकले।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड