A
Hindi News खेल क्रिकेट DC vs KKR: दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में मारी बाजी, 5 हार के बाद मिली पहली जीत

DC vs KKR: दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में मारी बाजी, 5 हार के बाद मिली पहली जीत

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है।

DC vs KKR- India TV Hindi Image Source : PTI DC vs KKR

DC vs KKR: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।इस मैच को दिल्ली की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी।

DC vs KKR मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

दिल्ली ने आखिरी ओवर में मारी बाजी

दिल्ली की टीम ने इस मैच को 4 बॉल पहले 6 विकेट खोकर चेज किया। इस मैच में दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली। वहीं उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 13 रन बनाए। इसके बाद मिचेल मार्श ने 2 और फिल साल्ट ने 5 रनों की पारी खेली। वहीं 21 रन मनीष पांडे के बल्ले से निकले। इस मैच में केकेआर की टीम ने एक समय वापसी कर ली थी। लेकिन अक्षर पटेल ने 19 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

 केकेआर की टीम सिमटी

केकेआर की टीम इस मैच में बेहद छोटे स्कोर पर सिमट गई। इस मैच में केकेआर के ओपनर जेसन रॉय ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद केकेआर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। लिटन दास 4, वेंकटेश अय्यर 0, नितीश राणा 4 और मंदीप सिंह सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। रिंकू सिंह ने 6 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अंत में आंद्र रसेल ने 38 रन बनाकर केकेआर के स्कोर को सम्मानजनक स्थिती में पहुंचाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार

केकेआर: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Latest Cricket News