A
Hindi News खेल क्रिकेट साल की शुरुआत में ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, दो बार जीत चुका है वर्ल्ड कप

साल की शुरुआत में ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, दो बार जीत चुका है वर्ल्ड कप

साल 2024 की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो वर्ल्ड जीत चुका है।

David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY David Warner

Australian Batsman: ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साल की शुरुआत में ही ये बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। 

डेविड वॉर्नर ने लिया संन्यास 

डेविड वॉर्नर ने सिडनी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने विश्व कप के दौरान कहा था। वनडे वर्ल्ड कप भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि है। तो मैं आज उस फॉर्मट से संन्यास लेने का फैसला लूंगा, जो मुझे दुनिया भर में अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम को थोड़ा आगे बढ़ने में मदद करता है। लेकिन वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का दरवाजा खुला रखा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है। अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा।

डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्हें जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह सिडनी थंडर के लिए कम से कम चार मैच खेलेंगे। इसके बाद वह ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं। ILT20 लीग में खेलने के लिए वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एनओसी मांग रहे हैं, जिसमें दुबई टीम का पहला मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा। 

छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2015 और 2023 का खिताब जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। वनडे क्रिकेट में वॉर्नर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं वनडे में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 111 टेस्ट और 99 टी20 मैच भी खेले हैं। 

यह भी पढ़ें: 

केपटाउन का किंग है टीम इंडिया का ये गेंदबाज, साउथ अफ्रीका पर पड़ेगा भारी!

दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं शार्दुल ठाकुर? चोट पर आया ये बड़ा अपडेट

Latest Cricket News